राजसमंद में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी और बीआईओ ब्रांड शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के अनुसार आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में राज्यभर में अवैध शराब के परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अंग्रेजी शराब बरामद
इस क्रम में मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरोधक दल, राजसमंद ने टीम के साथ एनएच-8 पर मांडावाड़ा टोल नाके पर नाकाबंदी कर अशोक लीलैंड ट्रक कंटेनर को रोका। जांच में ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की 105 कार्टूनों में कुल 1242 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें 928 बल्क लीटर शराब शामिल है। बरामद स्टॉक पर ‘‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’’ लिखा हुआ था।
कीमत 35 लाख
कार्रवाई के दौरान वाहन चालक ईश्वर सिंह पुत्र मोहन सिंह रावत और सहयोगी गणपत सिंह पुत्र गोरधन सिंह रावत, दोनों निवासी सबल सागर, बदनोर (भीलवाड़ा), को मौके से गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई गई है।
इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, विकास चंद्र शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी गणपत लाल, निरीक्षक मनीषा पुरोहित, कविता चारण, प्रहराधिकारी चक्रवर्ती सिंह जैतावत सहित आबकारी दल के सदस्य शामिल रहे। विभाग आरोपियों से पूछताछ कर रहा है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी।






