बालेसर में जोधपुर-पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 54 मील के पास बुधवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को बालेसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
सेखाला पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल महिपाल ने बताया- यह घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे जोधपुर-पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर सेखाला पुलिस चौकी और 54 मील के बीच हुई। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित सेतरावा-देचू की तरफ फरार हो गया।
बाइक पर सवार बस्तवा निवासी कवराज सिंह (40) और बेलवा निवासी बबलू सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। कवराज सिंह का एक पैर कटकर लगभग 100 फीट दूर खेत में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से दोनों घायलों को बालेसर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान बबलू सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






