Home » राजस्थान » आईएएस अधिकारी की टिप्पणी पर जनआक्रोश:ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति के नाम चौमूं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

आईएएस अधिकारी की टिप्पणी पर जनआक्रोश:ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति के नाम चौमूं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मंगलवार को चौमूं में जोरदार विरोध दर्ज किया गया। ब्राह्मण समाज राजस्थान के जिला संरक्षक डॉ. ओम प्रकाश शर्मा और जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों तथा सर्व-समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन चौमूं थाना प्रभारी को सौंपा।

जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने इस टिप्पणी को ब्राह्मण समाज की बेटियों और समस्त महिलाओं का गहरा अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह कथन सामाजिक सौहार्द, महिला सम्मान और प्रशासनिक आचार संहिता के विरुद्ध है। शर्मा ने स्पष्ट किया कि विरोध में सर्व-समाज की उपस्थिति यह दर्शाती है कि यह मुद्दा किसी एक समुदाय का नहीं, बल्कि हर बेटी के सम्मान से जुड़ा है।

ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें—संबंधित आईएएस अधिकारी के खिलाफ तत्काल विभागीय व आपराधिक कार्रवाई, उन्हें वर्तमान पद से हटाया जाना, टिप्पणी को महिला-अपमान एवं जातीय भेदभाव की श्रेणी में रखकर विशेष जांच, तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासनिक आचार संहिता में सुधार और जागरूकता अभियान चलाने की मांग शामिल हैं।

इस दौरान समाज के कई पदाधिकारी एवं सर्व-समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार