Home » मनोरंजन » मुंबई से अचानक जयपुर पहुंचे अक्षय कुमार, सीएम से मिले:चार्टर से पहुंचे, आधे घंटे मुलाकात के बाद वापस लौटे, फिल्म सिटी और पॉलिसी पर हुई चर्चा

मुंबई से अचानक जयपुर पहुंचे अक्षय कुमार, सीएम से मिले:चार्टर से पहुंचे, आधे घंटे मुलाकात के बाद वापस लौटे, फिल्म सिटी और पॉलिसी पर हुई चर्चा

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार दोपहर अचानक चार्टर विमान से जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट से वे सीधे सीएमआर (मुख्यमंत्री निवास) गए। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुलाकात हुई। दोनों के बीच मुलाकात लगभग आधे घंटे चली। इसके बाद मुम्बई के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को सांगानेरी प्रिंट का ‘राधे–राधे’ लिखा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। ऊंट की आकृति वाली पारंपरिक राजस्थानी कलाकृति भेंट की। बैठक के दौरान राजस्थान में फिल्म शूटिंग, प्रमोशन और फिल्म उद्योग के विस्तार को लेकर सकारात्मक चर्चा करने की संभावनाएं बताई जा रही है।

राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की आवश्यकता पर जोर

जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ने राजस्थान में फिल्म सिटी स्थापित करने की आवश्यकता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जयपुर की देश–दुनिया से बेहतरीन कनेक्टिविटी है। यदि यहां फिल्म सिटी विकसित होती है तो इसका लाभ पूरे प्रदेश और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को मिलेगा। इसके साथ ही राजस्थान की नई फिल्म पॉलिसी को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है।

सिर्फ सीएम से मिलने जयपुर आए

मुलाकात के बाद अक्षय कुमार दोपहर 3:45 बजे चार्टर विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए। वे विशेष रूप से केवल मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए जयपुर आए थे। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा भी राजस्थान प्रवासी प्री समिट के कार्यक्रम में बीच में ही इस मुलाकात के लिए निकल गए थे।

अगस्त 2025 में संजय दत्त भी सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचे थे।
अगस्त 2025 में संजय दत्त भी सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचे थे।

संजय दत्त भी मिल चुके हैं सीएम से

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी चार्टर विमान से जयपुर आए थे और सीएम से मुलाकात के बाद कुछ ही घंटों में मुंबई लौट गए थे। इससे फिल्म इंडस्ट्री और राजस्थान सरकार के बीच सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण संकेत मिल रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार