Home » राजस्थान » मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने मानसरोवर थाना में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा

मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने मानसरोवर थाना में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा

प्रदेश के मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के साथ रविवार को जयपुर के मानसरोवर पुलिस स्टेशन का दौरा कर पुलिसिंग की आधुनिक कार्यप्रणाली और डिजिटल नवाचारों का अवलोकन किया।

दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने थाना स्तर पर संचालित ई-एफआईआर,ई-साक्ष्य, ई-समन,साइबर अपराधों व महिला अपराधों की ऐप-आधारित निगरानी सहित विभिन्न डिजिटल व्यवस्थाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मानसरोवर पुलिस स्टेशन को राजस्थान का पूर्णतः डिजिटल “मॉडल पुलिस स्टेशन” बताते हुए इसकी सराहना की।

मुख्य सचिव ने कहा कि मानसरोवर थाना डिजिटल परिवर्तन की दिशा में पुलिस सुधारों का उत्कृष्ट उदाहरण है।उन्होंने राजस्थान पुलिस के नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि तकनीक के प्रभावी उपयोग से पारदर्शिता,त्वरित सेवा और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को नई गति मिली है।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा,जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल,पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश तथा राजस्थान पुलिस की नेतृत्व टीम को डिजिटल पुलिस सुधारों को सफलतापूर्वक लागू करने पर बधाई दी। तथा कार्मिकों और अधिकारियों के साथ पुलिस मेस में भोजन ग्रहण किया ।

दौरे के अंत में मुख्य सचिव ने विश्वास जताया कि ऐसे नवाचारों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार