Home » राजस्थान » सेकेंड ईयर मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध मौत:कैंप में हिस्सा लेने जैसलमेर गए थे,15 फीट गहरे टांके में मिली बॉडी

सेकेंड ईयर मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध मौत:कैंप में हिस्सा लेने जैसलमेर गए थे,15 फीट गहरे टांके में मिली बॉडी

जोधपुर SN मेडिकल कॉलेज के सेकेंड ईयर के छात्र सचिन प्रजापति (चूरू निवासी) की रविवार सुबह जैसलमेर के नाचना में संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव गांव के एक 15 फीट गहरे टांके से बरामद हुआ। सचिन सीमांत जन समिति की ओर से आयोजित प्रथम गांव सेवा यात्रा में शामिल होने गया था।

कैंप में मेडिकल कॉलेज के करीब 30 छात्र भाग ले रहे थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन या प्रिंसिपल को इसकी जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि यह कैंप नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) से जुड़ा था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि छात्र बिना अनुमति कॉलेज से बाहर कैसे गए और कैंप में इलाज जैसी गतिविधियों को किस अनुमति से अंजाम दिया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, कैंप के लिए 11 टीमें जोधपुर से 20 दिसंबर को रवाना हुई थीं। रविवार सुबह नित्यकर्म के लिए बाहर निकले सचिन का कुछ देर बाद कोई पता नहीं चला। जब छात्रों ने टांके में उसकी चप्पल तैरती देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। बाद में शव बाहर निकाला गया।

सचिन पढ़ाई में होनहार, पिता वकील

सचिन 2024 बैच का छात्र था और हाल ही में सेकेंड ईयर में पहुंचा था। पढ़ाई में तेज और अनुशासित छात्र के रूप में जाना जाता था। उसके पिता राजेश प्रजापति वकील हैं। कुछ दिनों बाद उसके सम्मान समारोह की भी तैयारी थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार