Home » राजस्थान » जयपुर में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड:हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली,दोनों बहनें साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी;एक महीने पहले आई थी

जयपुर में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड:हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली,दोनों बहनें साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी;एक महीने पहले आई थी

जयपुर में कोचिंग की एक छात्रा ने रविवार दोपहर सुसाइड कर लिया। वह एक महीने पहले ही अपनी बहन के साथ पीजी हॉस्टल में रहने आई थी। पीजी हॉस्टल के रूम में वह फंदे से लटकी मिली। बजाज नगर थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से मना किया है।

पुलिस ने बताया कि करौली के टोडाभीम की रहने वाली निशा मीणा (20) ने सुसाइड किया है। उसके पिता हरियाणा में स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर हैं। वह पहले जगतपुरा में रहने वाले अपने चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। करीब एक महीने पहले ही अपनी बहन के साथ गोपालपुरा स्थित बंसत विहार कॉलोनी में स्थित पीजी हॉस्टल में आई थी।

पीजी में रूम लेकर दोनों बहने कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। रविवार दोपहर उसकी बहन किसी काम से पीजी से बाहर गई थी। पीछे से निशा ने हॉस्टल रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

दोपहर करीब 1:30 बजे बहन के वापस लौटने पर गेट अंदर से लॉक मिला। काफी आवाज देने व गेट खटखटाने पर भी निशा ने गेट नहीं खोला। हॉस्टल संचालक की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गेट तोड़कर अंदर जाने पर देखा कमरे में निशा फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने मौका-मुआयना कर फंदे से शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार