जयपुर में पतंगबाजी को लेकर हंगामा हो गया। दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर एक-दूसरे पर पथराव किया गया। भट्टाबस्ती थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट भाग निकले। हमले में मामूली रूप से चोटिल हुए 2 लोगों का प्राथमिक उपचार करवाया गया।
SHO (भट्टाबस्ती) दीपक त्यागी ने बताया कि भट्टाबस्ती में जेडीए क्वार्टर में शाम करीब 5 बजे झगड़ा हुआ था। पतंग टूटकर जेडीए क्वार्टर की तरफ चली गई थी। पतंग को पकड़ने के लिए कुछ लड़के वहां पहुंचे, जहां जेडीए क्वार्टर में रहने वालों से उनकी कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में पतंगबाजी को लेकर दोनों गुट एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए।
दोनों गुटों ने एक-दूसरे से मारपीट के लिए लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। झगड़े की सूचना पर भट्टाबस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के झगड़ा करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे। पथराव से जेडीए क्वार्टर में रहने वाले दो लोगों के चोटिल होने पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS…









