पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 20.12. 2025 को राकेश कुमार कानि. 3879 जिला विशेष शाखा जयपुर (पश्चिम) को जरिये मूखबीर सूचना मिली कि सरना डूंगर, फैक्ट्री ऐरिया ईलाका थाना खोराबिसल में नकली घी बनाने की फैक्ट्री चल रही है, प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू राजेश कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में व आलोक सैनी सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना खोराबीसल सुरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना खोराबीसल मय डीएसटी टीम से विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. ने बताया कि राकेश कुमार कानि. 3879 जिला विशेष शाखा जयपुर (पश्चिम) को प्राप्त सूचना पर घठित टीम द्वारा मुताबिक सूचना के सरना डूंगर फैक्ट्री ऐरिया, बालाजी विहार-ए मंशारामपुरा पहुँचे, जहाँ मुताबिक सूचना के सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाडा जयपुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपुर प्रथम नरेश कुमार चेजारा तोलाराम व विरेन्द्र कुमार पुत्र श्री जगन प्रसाद जाट मय हिमांशु कुमार बैरवा पुत्र रामचरण लाल बैरवा सहायक प्रबन्धक गुण नियन्त्रण अधिकारी जयपुर सरस डेयरी को तलब किया जाकर फैक्ट्री में प्रवेश कर फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो फैक्ट्री में सरस, कृष्णा, महान, लोटस व अमूल ब्राण्ड के घी के पीपे, घी के डिब्बों के कार्टून, अलग अलग मार्का के गत्ते के पैकेजिंग की रैपर, पैकिंग के प्लास्टिक के रोल, एगमार्क रेप्लिका व शील करने का सामान आदि मिले तथा फैक्ट्री में चार शख्स काम करते हुये मिले। उक्त चारों शख्सों ने पूछताछ पर बताया कि इस फैक्ट्री में वनस्पति व रिफाईण्ड सोयाबिन ऑयल को गर्म कर उसमे एशेन्स मिलाकर घी तैयार किया जाता है। जिस पर मौके पर उपस्थित हिमांशु कुमार बैरवा पुत्र रामचरण लाल बैरवा सहायक प्रबन्धक गुण नियन्त्रण अधिकारी जयपुर सरस डेयरी दवारा सरस के ब्राण्ड का उपयोग कर सरस डेयरी के नाम से नकली घी बनाकर छवि धूमिल करने के सम्बन्ध मे एक लिखित प्रार्थना पत्र पेश किया, उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 119/2025 धारा 274, 275, 318(2), (3), (4), 345(3) बी.एन.एस. व 63, 64 कोपीराईट एक्ट 1957 धारा 102,103,104 व्यापार चिन्ह अधिनियम-1999 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वारदात का तरीका-
गिरफ्तारशुदा उक्त आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे फैक्ट्री में वनस्पति व रिफाईण्ड सोयाबिन ऑयल को गर्म कर उसमे एशेन्स मिलाकर घी तैयार किया जाता है तथा उक्त नकली घी को ज्यादा मुनाफा कमाने व उक्त माल बाजारों में जल्दी बिकने के कारण नामी घी कम्पनीयों सरस, लोट्स, अमूल, कृष्णा व महान के नाम के डिब्बों, पीपों में पैकिंग कर बाजार में बेचना बताया है एवं मुलजिमान द्वारा बताया कि किसी को शक नहीं हो इस कारण फैक्ट्री के अन्दर ही स्वंय के वाहन खड़े करके फैक्ट्री के बाहर से शटर लगाकर अन्दर नकली घी बनाते थे एंव जो वैस्टेज रेपर, व अन्य सामान होता था उसको भी फैक्ट्री के अन्दर लगी भट्टी में जलाकर नष्ट कर देते थे जिससे बाहर किसी को पता नहीं चल सके, मुलजिमान द्वारा पूछताछ में प्रति दिन करीब 2000 लीटर नकली घी बनाना बताया है जिसको फैक्ट्री के अन्दर ही वाहन लगाकर बाजार में दुकानदारों को सप्लाई करना बताया है। उक्त मुख्य आरोपी विरेन्द्र शर्मा जो फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।
मुलजिमों के नाम व पता
01. राजेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व. बनवारी लाल गुप्ता, जाति महाजन उम्र 55 साल निवासी होली गेट, मधूरा यू.पी., हाल किरायेदार प्लॉट नं. 13. सूर्यनगर, बैनाड रोड थाना खोराबिसल जयपुर।
02. अनिल जोशी पुत्र लीलाधर जोशी, जाति ब्राह्मण उम्र 29 साल निवासी पारस विहार कॉलोनी लश्कर, पुलिस थाना झांसी रोड ग्वालियर, जिला ग्वालियर एम.पी., हाल किरायेदार दुर्गा विहार कॉलोनी, दक्ष स्कूल के पास, नांगल जैसा बोहरा पुलिस थाना खोराबिसल जयपुर।
03. भूपेन्द्र उर्फ रूपेन्द्र शर्मा पुत्र कप्तान प्रसाद शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 3 साल निवासी ए ब्लॉक, हुरावली, मुरार पुलिस थाना मुरार, जिला ग्वालियर, एम.पी. हाल निर्मल विहार नाडी का फाटक पुलिस थाना खोराबिसल जयपुर।
04. जगदीश शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 44 साल, जाति ब्राह्मण निवासी राणी सती रोड, रतननगर चूरू, हाल राज इन होटल के पीछे, दादी का फाटक झोटवाडा पुलिस थाना खोराबिसल जयपुर।
नकली घी फैक्ट्री से बरामद सामान
01. सरस ब्राण्ड के 15 किग्रा के कुल 21 पीपे, 1 लीटर घी के कुल 1424 डिब्बे, 1/2 लीटर के कुल 992 पैकिट है, सरस ब्राण्ड के पैकिंगों में कुल 2235 किग्रा नकली घी।
02. अमूल ब्राण्ड के 15 किग्रा के कुल कुल 53 पीपे, 1 लीटर घी के कुल 304 डिब्बे, 1/2 लीटर के कुल 480 पैकिट है, अमूल ब्राण्ड के पैकिंगों में कुल 339 किग्रा नकली घी।
03. लोटस ब्राण्ड के 15 किग्रा के कुल कुल 03 पीपे, 1 लीटर घी के कुल 240 डिब्बे, 1/2 लीटर के कुल 352 पैकिट है, लोटस ब्राण्ड के पैकिंगों में कुल 461 किग्रा नकली घी।
04. कृष्णा ब्राण्ड के 15 किग्रा के कुल कुल 21 पीपे, 1 लीटर घी के कुल 432 डिब्बे, 1/2 लीटर के कुल 1120 पैकिट है, 200 ग्राम के कुल 1380 पैकिट, कृष्णा ब्राण्ड के पैकिंगों में कुल 1583 किग्रा नकली घी।
05. महान ब्राण्ड के 15 किग्रा के कुल कुल 12 पीपे, 1 लीटर घी के कुल 336 डिब्बे, 1/2 लीटर के कुल 992 पैकिट है, 200 ग्राम के कुल 660 पैकिट, महान ब्राण्ड के पैकिंगों में कुल 1144 किग्रा नकली घी।
06. नकली घी तैयार किया हुआ करीब 1000 किलो ग्राम।
07. सरस, कृष्णा, लोट्स, अमूल ब्राण्ड के 1 लीटर, 1/2 पैकिंग गत्ते के खाली कुल 6000 फीस मय स्टीकर।
08. एक प्रिन्ट मशीन एम.आर.पी. वाली
09. कुल 2 टीकली मशीन जो 15 लीटर के पीपों के ढक्कन पैक करने के काम आती है।
10. उक्त फैक्ट्री से पीपों के लगाने के ढक्कन, कार्टून, एगमार्क रेप्लिकाएँ व अन्य पैकिंग का सामान जब्त किया गया।
11. एक इलेक्ट्रीक काँटा पुराना इस्तेमाली
12. एक वनस्पति, रिफाईण्ड सोयाबीन ऑयल व ऐसेन्स मिलाने की मशीन व बडा टब
उक्त नकली घी फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम के सदस्य
1. आलोक सैनी RPS, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर पश्चिम।
2. सुरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी खोराबीसल जयपुर।
3.गणेश सैनी पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम
4. अभिषेक स्वामी उप निरीक्षक थाना खोराबीसल जयपुर।
5. ख्यालीराम हैड कानि. 2036
6. रामेश्वर हैड कानि. 984
7. पवन काजला हैड कानि. 599 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम।
8. सुनिल हैड कानि. 2064 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम।
9. दिनेश कुमार शर्मा हैड कानि. 2174 (कम्प्यूटर सैल)
10.राकेश कानि. 3879 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम। (मुख्य भुमिका)
11.राजेन्द्र कानि. 6075 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम।
12.मुकुट बिहारी कानि. 9724 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम ।
13. सुरेश मिठारवाल कानि. 10750 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम।
14.सांवर मल कानि. 11190 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम।
15.कैलाश चन्द कानि. 7309
16.शीशराम कानि. 9532
17.रामसिंह कानि. 9698
18. प्रेमचन्द कानि. 11077
उक्त कार्यवाही में डीएसटी टीम के कानि. श्री राकेश न. 3879 की रही अहम भूमिका।





