पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में अरावली बचाओ जीवन बचाओ सत्याग्रह के तहत हजारों लोगों ने आज सुबह खाचरियावास हाउस से अंबेडकर सर्किल तक पदयात्रा कर सचिवालय के पास अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे 45 मिनट का मौन सत्याग्रह करके आंदोलन का आगाज किया, खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के नेता और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ झूठ के जनरेटर है भाजपा सरकार झूठ बोल रही है 2024 में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई उस कमेटी ने उद्योगपतियों से सांठ गांठ करके गलत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत कर दी जिसमें यह कहा गया अरावली की पहाड़ियां जो 100 मीटर के नीचे है उन्हें अरावली की पहाड़ियां नहीं माना जा सकता इस दायरे में 90% अरावली की पहाड़ियां समाप्त समाप्त हो जाएगी खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम सहमत नहीं है भारत सरकार को अपनी राय बदलकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखकर फैसले को बदलवाना चाहिए अन्यथा टकराव होगा भारत सरकार और भाजपा के लोग कितने की भी बड़ी सेना लेकर आ जाए अरावली में किसी भी कीमत पर खनन नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि यदि अरावली की पहाड़ियां समाप्त होती है तो हमारा जीवन नहीं बचेगा राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात,दिल्ली सहित आधे हिंदुस्तान को रेगिस्तान से बचने का बरसात करने का हरियाली की साफ हवा का और पर्यावरण बचाने का काम अरावली की पहाड़ियां कर रही है आज से हमने सत्याग्रह का आगाज कर दिया है भाजपा सरकार के लोग हमेशा फालतू की बातें करते हैं इधर-उधर की बातें करते हैं 100 वर्ष पीछे जाकर हमेशा खुद की गलती पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित नेहरू और कांग्रेस सरकारों का नाम लेते हैं राज्य की सरकारों का नाम लेते हैं जबकि माइंस एंड मिनिरल्स केंद्र सरकार का विषय है माइंस मिनरल्स और पहाड़ियों के मामले में पर्यावरण के मामले में सभी अधिकार केंद्र सरकार को प्राप्त है ऐसे में यह कहना की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कोई फैसला ले लिया यह सब सरासर झूठ है क्योंकि यह विषय केंद्र का है और 24 में जो भाजपा सरकार की कमेटी ने रिपोर्ट दी उसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है यह फैसला तुरंत बदल जाना चाहिए यदि यह फैसला नहीं बदला जाता है तो यह फैसला राजस्थान की जनता लागू नहीं होने देगी अभी आंदोलन की शुरुआत हुई है जो लगातार जारी रहेगा आज सुबह हजारों की तादाद में प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में उनके निवास स्थान से लोग पैदल हाथों में तख्तियां लेकर ,बैनर लेकर अंबेडकर सर्किल के लिए रवाना हुए जगह-जगह लोग अरावली बचाओ जीवन बचाओ की तख्तियां लिए चल रहे लोगों का फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे सत्याग्रह और पदयात्रा में जिला अध्यक्ष आर आर तिवारी,विधायक रफीक खान, गंगा देवी,पुष्पेंद्र भारद्वाज, अर्चना शर्मा सहित जयपुर शहर के सभी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ,पार्षद,वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,यूथ कांग्रेस के साथी और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए!





