Home » राजस्थान » राजस्व मंडलः लोक अदालत में 59 प्रकरण निस्तारित

राजस्व मंडलः लोक अदालत में 59 प्रकरण निस्तारित

राजस्व मण्डल अजमेर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय सदस्य, राजेश कुमार दड़िया एवं माननीय सदस्य, महेन्द्र लोढ़ा की बैंच का गठन किया जाकर 67 चिन्हित प्रकरणों में से 59 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये गये, जो कि लक्ष्य का 88 प्रतिशत है।

लोक अदालत में 18 वर्ष पुराने 4 प्रकरण समझाइश के आधार पर निस्तारित किये गये। इन प्रकरणों में महबूब बनाम शंकर गांव गुढा तहसील अजमेर जिला अजमेर प्रमुख रहा। इन पक्षकारों को अतिरिक्त निबन्धक, सदस्यगण द्वारा माला पहनाकर पक्षकारों को शुभकामनाएं दी गई।,
लोक अदालत में हेमन्त स्वरूप माथुर अतिरिक्त निबन्धक, सुरेश कुमार सिन्धी सेवानिवृत्त आर०ए०एस० (प्री काउंसलर), शान्ति प्रकाश ओझा, राजकीय अभिभाषक , अधिवक्ता रोहित सोनी, अधिवक्ता शाहबुद्दीन,अधिवक्ता नाथूसिंह राजपुरोहित व सहयोगी दल में भैरूराम वर्मा,हवासिंह वर्मा, आकाश यादव,फैयाज, निरंजन, राजेश तिवाड़ी,अर्जुन यादव, दिनेश वैष्णव, सुमित शर्मा, अंकित उपस्थित रहे।
इससे पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार