Home » राजस्थान » ब्यावर में नाबालिग को लात-घूंसों से पीटा:स्कूल के बाहर से उठा ले गए तीन बदमाश, कपड़े उतारकर वीडियो बनाया

ब्यावर में नाबालिग को लात-घूंसों से पीटा:स्कूल के बाहर से उठा ले गए तीन बदमाश, कपड़े उतारकर वीडियो बनाया

ब्यावर में एक नाबालिग छात्र को नंगा कर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक नाबालिग को स्कूल से बाहर ले गए। लात घूंसों से जमकर मारपीट की। साथ ही वीडियो भी बनाया। जो अब सामने आया है। घटना जिले के जवाजा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद पीड़ित के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ पॉक्सो में रिपोर्ट दी है।

पिता ने जवाजा थाने में दी रिपोर्ट में बताया- मेरा 16 साल का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। गत 21 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे स्कूल से छुटटी होने के बाद घर जाने के लिए स्कूल के बाहर खड़ा था। तब मोटर साईकिल पर तीन युवक आए। उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर सांगरवास की खानों में लेकर चले गए। यहां उसके साथ लात घुंसों और बेल्ट से मारपीट की गई।

घटना के बाद पीड़ित के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
घटना के बाद पीड़ित के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

गला दबाकर मारने की कोशिश की

नाबालिग लड़के के सारे कपडे़े खुलवाकर वीडियो बना लिया लिया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उनको जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश भी की।

वीडियो देखकर पिता को घटना का पता चला

पिता ने रिपोर्ट में बताया कि मै बाहर रहता हूं। जब घर आए तो इसका पता चला। तीनों आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखकर बेटे से पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। बेटे के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्यावर सीओ राजेश कसाना बताया-पीड़ित के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार