अजमेर जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ मामले में दो जगह पर कार्रवाई की और चार जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पचास किलो डोडा पोस्त भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देराठू निवासी जगदीश पुत्र माधूराम जाट के ग्राम भटियानी मार्ग स्थित बाड़े में अवैध डोडा पोस्त छुपाकर रखा हुआ है। जिस पर थाने की टीम ग्राम देराठू-भटियानी मार्ग स्थित जगदीश के बाड़े पर पंहुची तो बाड़े में 3 कमरे में बने हुए थे। जिस पर पुलिस ने तीनों कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे में रखे ड्रम के ऊपर दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले जिनको तिरपाल से ढका हुआ था और कट्टों के मुंह बंधे हुए थे।
कट्टों में भरा था डोडा-पोस्त
जिस पर पुलिस टीम ने दोनों कट्टो को खोलकर जांच की तो दोनों कट्टों में मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद बाड़े के मालिक जगदीश पुत्र माधूराम से डोडा पोस्त का लाईसैंस, परमिट आदि दिखाने को कहा तो आरोपी के पास कोई कागजात नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर दोनों कट्टो में भरा 29.800 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर लिया। मुकदमा दर्ज कर जांच नियमानुसार सिटी थाना प्रभारी पंकज कुमार के सुपुर्द कर दी।
कंधों पर लटके ते 3 थैले
इसी प्रकार थाना प्रभारी अशोक बिशु को गश्त के दौरान दिलवाड़ा बाईपास-बलवंता मार्ग पर 3 व्यक्ति पैदल जाते हुए दिखे, जिनके कंधों पर 3 थैले लटके हुए थे तथा हाथों में दो बैग रखे हुए थे। उक्त तीनों व्यक्ति पुलिस वाहन को देख घबराते हुए तेजी से चलने लगे तथा संदिग्ध हरकतें करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उनको रोककर पूछताछ की तो तीनों व्यक्ति घबराने लगे। जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के कंधों पर लटके थैलों और हाथ में लटके बैग की जांच की तो उनमें डोडा भरा हुआ पाया गया।
जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्ति ग्राम महालम, फिरोजपुर, पंजाब निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, एकतानगर, मलोट, मुख्तसर पंजाब निवासी सुखचैन सिंह पुत्र जयदीप सिंह और मलोट, मुख्तसर निवासी संदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 20 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर लिया। सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






