Poola Jada
Home » राजस्थान » रामथला गांव के पास महिला का शव मिला:जलमग्न खेतों से बरामद, पांच दिन से थी लापता, पुलिस जांच जारी

रामथला गांव के पास महिला का शव मिला:जलमग्न खेतों से बरामद, पांच दिन से थी लापता, पुलिस जांच जारी

बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में सोमवार सुबह लापता महिला का शव तैरता हुआ मिला। रामथला गांव के पास पानी में डूबे खेतों से बरामद शव की पहचान सावर थाना क्षेत्र के बाजटा निवासी शिमला बैरवा (35) पत्नी नाथूलाल बैरवा के रूप में हुई है। महिला पिछले पांच दिनों से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी सावर थाने में दर्ज थी।

सुबह घने कोहरे के बीच रामथला गांव के मछुआरे छोटी नौका से मछली के जाल समेट रहे थे। इसी दौरान उन्हें पानी में एक चुनरी और कुछ कपड़े तैरते हुए दिखाई दिए। पास जाकर देखने पर किसी महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद मछुआरों ने गांव में सूचना दी।

सूचना मिलने पर नासिरदा थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। बाजटा सरपंच शंभूलाल बारेठ भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवली अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है।

सरपंच शंभूलाल बारेठ ने बताया कि मृतका शिमला बैरवा मानसिक रूप से कमजोर थी और अपने ससुराल बाजटा गांव से पांच दिन पहले लापता हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं लग रहा था और उसमें सड़न या बदबू नहीं थी। थाना प्रभारी नेकीराम के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला।

परिजनों ने शिमला की गुमशुदगी की रिपोर्ट सावर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मृतका के दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार