चौमूं उपखंड क्षेत्र के चीथवाड़ी इलाके में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक मैक्स जीप बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन-चार बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीप में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जीप से बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ बताया जा रहा है कि जीप चला रहे ड्राइवर/निर्देशक भी इस हादसे में घायल हुए हैं। यह मैक्स जीप चीथवाड़ी स्थित जीएन एकेडमी स्कूल की थी और बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। टक्कर से गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्चों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है।





