Home » राजस्थान » अजमेर में जेवरात व 50 हजार की नकदी चोरी:मोबाइल भी ले गए चोर; खाते से भी निकाल लिए साढे़ 26 हजार

अजमेर में जेवरात व 50 हजार की नकदी चोरी:मोबाइल भी ले गए चोर; खाते से भी निकाल लिए साढे़ 26 हजार

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के एक मकान से चोर जेवरात व 50 हजार की नकदी चुरा कर ले गए। यहां से चुराए गए मोबाइल से पीड़ित के खाते से साढे़ 26 हजार भी विड्रोल कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माखुपुरा-हटुन्डी चौराया अजमेर निवासी भागचन्द रावत ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि रात के समय जब वे सो गए तो चोर कमरे में रखे बक्से से पत्नी का सोने का हार, सोने की नथ, सोने की रखडी, आधा किलो चांदी की कनकती, 250 ग्राम चांदी की पाईजेब व करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए। जब पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल ढूंढा तो मोबाइल भी नहीं मिला। बाद में मोबाइल फोन से उसके खाते से 26 हजार 548 रुपए भी विड्रोल कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार