अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के एक मकान से चोर जेवरात व 50 हजार की नकदी चुरा कर ले गए। यहां से चुराए गए मोबाइल से पीड़ित के खाते से साढे़ 26 हजार भी विड्रोल कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माखुपुरा-हटुन्डी चौराया अजमेर निवासी भागचन्द रावत ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि रात के समय जब वे सो गए तो चोर कमरे में रखे बक्से से पत्नी का सोने का हार, सोने की नथ, सोने की रखडी, आधा किलो चांदी की कनकती, 250 ग्राम चांदी की पाईजेब व करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए। जब पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल ढूंढा तो मोबाइल भी नहीं मिला। बाद में मोबाइल फोन से उसके खाते से 26 हजार 548 रुपए भी विड्रोल कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 18






