Home » राजस्थान » नदबई में ईंट भट्टे के ऑफिस में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से बाइक-फ्रिज सहित कई सामान जला, दमकल ने पाया काबू

नदबई में ईंट भट्टे के ऑफिस में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से बाइक-फ्रिज सहित कई सामान जला, दमकल ने पाया काबू

नदबई के नेशनल हाईवे 21 पर गांव अरौदा के पास स्थित एक ईंट भट्टे के ऑफिस में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ऑफिस में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। गनीमत रही कि, घटना के समय ईंट भट्टा बंद था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

आग की चपेट में आकर ऑफिस में खड़ी एक मोटरसाइकिल, फ्रिज सहित अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गया। देखते ही देखते आग ने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने जब धुआं और लपटें उठती देखीं तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

दमकल कर्मी सुरेंद्र ने बताया कि, सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 21 पर गांव अरौदा के पास बने ईंट भट्टे के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि तब तक ऑफिस में रखा मोटरसाइकिल, फ्रिज और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।

बताया जा रहा है कि, घटना देर रात की है। ईंट भट्टा बंद होने के कारण कोई कर्मचारी या मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार