Home » राजस्थान » दामाद-ससुर को SUV ने उड़ाया, 10 फीट दूर गिरे, मौत:बाइक को पीछे से टक्कर मारी; गाड़ी का बोनट उखड़ा, ड्राइवर मौके से भागा

दामाद-ससुर को SUV ने उड़ाया, 10 फीट दूर गिरे, मौत:बाइक को पीछे से टक्कर मारी; गाड़ी का बोनट उखड़ा, ड्राइवर मौके से भागा

चित्तौड़गढ़ में बाइक सवार ससुर-दामाद को तेज रफ्तार SUV ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों हवा में उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे। एक्सीडेंट में SUV का बोनट उखड़ गया और एयरबैग्स खुल गए। ससुर-दामाद ने मौके पर दम तोड़ दिया।

SUV का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम गया और भीड़ जमा हो गई। हादसा गंगरार थाना इलाके में भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-48 पर रविवार दोपहर 3 बजे हुआ।

पहले देखिए हादसे की 4 तस्वीरें…

तस्वीर, 75 साल के बुजुर्ग श्यामदास की है। टक्कर से उछलकर वे हाईवे पर गिर पड़े।
तस्वीर, 75 साल के बुजुर्ग श्यामदास की है। टक्कर से उछलकर वे हाईवे पर गिर पड़े।
हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हादसे के बाद हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे दामाद-ससुर ASI कालूराम राव ने बताया- हादसे में बाइक सवार श्यामदास वैष्णव (75) निवासी व्यासजी का बड़ला (भीलवाड़ा) और उनके दामाद गोपाल वैष्णव (55) पुत्र शंकरलाल वैष्णव निवासी सादी (चित्तौड़गढ़) की मौत हो गई है। बाइक को टक्कर मारने वाली XUV 700 का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

ASI ने बताया- श्यामदास अपने दामाद गोपाल के साथ बाइक पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे सादी गांव से चित्तौड़गढ़ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

पीछे से आई XUV ने ससुर-दामाद को उड़ाया कालूराम राव ने बताया- दोनों चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-48 पर स्थित नंद पैलेस होटल के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार XUV 700 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि SUV बाइक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और उसके एयरबैग्स खुल गए।

टक्कर के बाद दामाद ससुर हाईवे पर 10 फीट दूर उछलकर गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गंगरार अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है और मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार