Home » राजस्थान » राजसमंद में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार:उदयपुर से मुंबई भागने की फिराक में था; 500 रुपए के लेन-देन में किया था हमला

राजसमंद में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार:उदयपुर से मुंबई भागने की फिराक में था; 500 रुपए के लेन-देन में किया था हमला

राजसमंद में नाथद्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उदयपुर से उस समय दबोचा गया, जब वह मुंबई भागने की फिराक में था।

एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा।

थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को पीड़ित भेरूलाल पुत्र नाथूलाल सुथार निवासी उथनोल, तहसील नाथद्वारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार- उसके भाई शांतिलाल की मंडियाना पावर हाउस पर चाय-नाश्ते की केबिन है। 16 दिसंबर की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच आरोपी रमेश पुत्र हजारीलाल गायरी निवासी उथनोल ने 500 से 700 रुपए के बकाया लेन-देन को लेकर लाठी से मारपीट की।

इससे शांतिलाल के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आईं। घायल शांतिलाल को इलाज के लिए महाराणा भोपाल अस्पताल उदयपुर ले जाया गया, जहां 17 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी रमेशचंद्र (28) पुत्र हजारीलाल गायरी को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एएसआई गोविंद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, रिपुदमन सिंह, शंभु प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल भुराराम, विक्रम सिंह व ओमाराम शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार