Home » राजस्थान » राजसमंद फोरलेन पर कार खड्डे में गिरी, 4 घायल:कुंवारिया पुल के पास नींद की झपकी से हुआ हादसा, क्रेन से निकाला गया

राजसमंद फोरलेन पर कार खड्डे में गिरी, 4 घायल:कुंवारिया पुल के पास नींद की झपकी से हुआ हादसा, क्रेन से निकाला गया

राजसमंद के कांकरोली-भीलवाड़ा फोरलेन पर कुंवारिया पुल के पास रविवार सुबह एक स्विफ्ट कार खड्डे में गिर गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों को हल्की चोटें आईं और बड़ा नुकसान टल गया।

कुंवारिया थाना इंचार्ज रामचन्द्र कुमावत के अनुसार रविवार सुबह करीब 6.30 बजे यह दुर्घटना हुई। इंदौर निवासी भानु उपाध्याय, निहाल भाटी सहित दो अन्य साथी स्विफ्ट कार से इंदौर से जयपुर होते हुए श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा जा रहे थे।

चालक को आई नींद की झपकी

कुंवारिया ब्रिज से पहले अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे कार डिवाइडर से टकराई और बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरे खड्डे में जा गिरी। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण नींद की झपकी माना जा रहा है।

राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला

हादसे के बाद कार में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उसी दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला और मदद की।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलने पर कुंवारिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई।

कार को क्रेन से निकाला गया

हादसे में स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में रूपाखेड़ा टोल नाके की क्रेन की सहायता से वाहन को खड्डे से बाहर निकालकर कुंवारिया थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया है। हादसे के कारणों को लेकर आगे की जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार