बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अफीम की खरीद-फरोख्त और सप्लाई नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी रमेश ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में वांटेड आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में ऑपरेशन विषदमन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एएसपी हरफूल सिंह और डीएसपी देरावर सिंह के सुपरविजन में समदड़ी थानाधिकारी नरपतदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
प्रतापगढ़ से डिटेन, पूछताछ में कबूला जुर्म
अफीम तस्करी के मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम कुमार उर्फ विकास से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले का एक अन्य आरोपी राजेश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी बोरी, पुलिस थाना रठानजना, जिला प्रतापगढ़ घटना के बाद से फरार चल रहा था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए समदड़ी थानाधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचना तंत्र के आधार पर लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी लंबे समय तक पकड़ में नहीं आया।
इनामी घोषित होने के बाद कसा शिकंजा
एसपी बालोतरा की ओर से फरार आरोपी राजेश शर्मा पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को प्रतापगढ़ से डिटेन किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रमेशराव, कॉन्स्टेबल कानाराम और विशनाराम शामिल रहे।
5 माह पहले पकड़ा गया था अफीम का दूध
पुलिस के अनुसार 10 जुलाई को समदड़ी थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ गश्त और नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान गांव देवड़ा में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोडाराम पुत्र प्रभुराम, निवासी फूलण, समदड़ी, बालोतरा के कब्जे से प्लास्टिक की थैली में 198 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया था। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।





