बालोतरा जिले में ऑपरेशन विषदमन के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिणधरी क्षेत्र में ढाबों को डोडा-पोस्त सप्लाई करने के आरोप में वांछित था।
पुलिस के अनुसार 31 मार्च को सिणधरी कस्बे में चाय के ढाबों पर संचालित अवैध डोडा-पोस्त तस्करी के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई थी। इस दौरान ढाबा संचालक सांवलाराम और सोनाराम को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
सप्लायर की तलाश में जुटी थी पुलिस
जांच के दौरान सामने आया कि ढाबा संचालकों को डोडा-पोस्त की सप्लाई पपुराम उर्फ पदमाराम निवासी मीठीबेरी, गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीमों ने उसे डिटेन करने के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन गिरफ्तारी के भय से आरोपी फरार हो गया।
पांच हजार का इनामी घोषित किया गया
पुलिस के अनुसार पपुराम उर्फ पदमाराम शातिर किस्म का डोडा-पोस्त तस्कर है। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और तलाश तेज कर दी गई थी।
सूचना और तकनीकी आधार पर गिरफ्तारी
डीएसटी प्रभारी लूणाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को डिटेन किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पहले से दर्ज है एक मामला
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मामला दर्ज है। उसकी आपराधिक भूमिका को लेकर आगे की जांच की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल रही पुलिस टीम
इस कार्रवाई में एसआई लूणाराम, कॉन्स्टेबल लूणाराम, शेभूराम, धर्मेन्द्र कुमार और मुकेश की भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






