राजसमंद जिले में रविवार को एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। निर्दयी पिता ने मासूम बेटी की गर्दन धड़ से लगभग अलग कर दी, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना जिले के खमनोर थाना सर्कल के नेडच गांव में दोपहर करीब ढाई बजे हुई। पुलिस ने फरार पिता की तलाश शुरू कर दी है।
भाई दूध लेने गया था, आया तो बहन की लाश पड़ी थी
खमनोर थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह ने बताया- आरोपी नारायण लाल पुत्र घीसा मेघवाल ने 15 साल की बेटी जसोदा मेघवाल पर धारदार हथियार से वार किया। इस दौरान मासूम की गर्दन करीब- करीब धड़ से अलग हो चुकी थी। लहूलुहान हालत में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतका जसोदा के छोटे भाई ने बताया कि उनके पिता ने उनको दूध लाने के लिए बाहर भेजा था, जब दूध लेकर वह वापस लौटा तो बहन लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरी पड़ी थी। पिता मौके पर नहीं था।
सूचना पर खमनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लहूलुहान हालत में पड़ी बच्ची के शव को कब्जे में लेकर खमनोर की मॉर्च्युरी में रखवाया। वारदात के बाद आरोपी पिता नारायण लाल मौके से फरार हो गया।

एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, सबूत जुटाए घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी महेन्द्र पारीक और डीएसपी शिप्रा राजावत भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। फिलहाल मौके पर राजसमंद से एफएसएल टीम भी पहुंची और जरूरी जानकारी जुटाई।
थाना इंचार्ज ने बताया- जघन्य हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच में जुटी है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है, उसकी तलाश की जा रही है।






