चौमूं (जयपुर) में 25 दिसंबर को हुए बवाल के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस-प्रशासन शहर में इमाम चौक जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है।
इससे पहले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया था। इसके बाद बिल्डिंग पर निशान लगाए गए थे।
दरअसल, 25 दिसंबर को चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पत्थरबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। घटना में 6 पुलिसवालों के सिर पर चोट आई थी। तनाव के चलते कस्बे में दो दिन इंटरनेट भी बंद रहा था।
24 आरोपियों के घर व बूचखड़ानों पर कार्रवाई
पुलिस ने पत्थरबाजों के घरों और अवैध बूचड़खानों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा था। नोटिस की मियाद 31 दिसंबर को पूरी हो गई थी।
आज हो रही कार्रवाई में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ये कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के तहत की जा रही है।
अब देखिए- ऑपरेशन क्लीन से जुड़े PHOTOS…









