Home » राजस्थान » जोधपुर में एमडी ड्रग्स के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस, NDPS एक्ट में पहले भी हो चुका गिरफ्तार

जोधपुर में एमडी ड्रग्स के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस, NDPS एक्ट में पहले भी हो चुका गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस की सीएसटी (CST) और कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने फिटकासनी गांव में 41 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी तेजकरण और सीएसटी टीम प्रभारी मेहराज की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी श्यामलाल उर्फ खैराज (उर्फ़) को पकड़ा, जिसके कब्जे से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी श्यामलाल नाडीवाली ढाणी, फिटकासनी का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार