Home » राजस्थान » धौला में ज्वैलरी शॉप में चोरी का प्रयास:ग्रामीणों की सतर्कता से चोर भागे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

धौला में ज्वैलरी शॉप में चोरी का प्रयास:ग्रामीणों की सतर्कता से चोर भागे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

धौला कस्बे में देर रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर प्रजापति ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जेवरात व नकदी निकालने लगे। हालांकि पड़ोसियों की सतर्कता के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

पड़ोस में खेत पर कच्चे आवास में सो रहे राजपाल वर्मा और एसबीआई एटीएम के रात्रि गार्ड परमानंद सैनी ने आहट सुनी। उनकी सतर्कता से चोर घबरा गए और उठाया हुआ गल्ला वापस फेंककर मौके से फरार हो गए। राजपाल वर्मा ने बताया कि आवाज सुनकर उठने पर उन्हें प्रजापति ज्वेलर्स के पास नकाबपोश युवक नजर आए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत एटीएम गार्ड को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चोर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और कुल छह नकाबपोश थे। इनमें से दो निगरानी कर रहे थे, दो बाइक पर घूम रहे थे, जबकि दो शटर तोड़कर दुकान में सामान तलाश रहे थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के फुटेज कैद हुए हैं। दुकान मालिक ने बताया कि बाहरी कैमरे को घुमा दिया गया था, लेकिन अंदर के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरी चोरी की घटना है। इससे पहले चिलपली मोड़ दूंगा का बास गांव से चार भैंस चोरी होने की भी घटना सामने आई थी। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी ताला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार