Home » राजस्थान » साईबर थाना एसओजी एंव एटीएस की फर्जी कूटरचित एफआईआर बनाकर व्यापारी को डरा धमकाकर 49 लाख रूपये वसूलने के मामले में आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल गिरफतार ।

साईबर थाना एसओजी एंव एटीएस की फर्जी कूटरचित एफआईआर बनाकर व्यापारी को डरा धमकाकर 49 लाख रूपये वसूलने के मामले में आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल गिरफतार ।

राजर्षि राज IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने बताया कि दिनांक 25.10.25 को अनिंदो बनर्जी पुत्र अचिन्तो बनर्जी निवासी फ्लैट नंबर 513, पाँचवीं मंज़िल, सन-एन-मून अपार्टमेंट, बेलवेडियर पार्क श्याम नगर जयपुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि रितेश पटेल जो कि राजस्थान पुलिस सेवा RPS अधिकारी है तथा वर्तमान में सस्पेंडेड है, को लंबे समय से मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ और हमारे बीच आपसी विश्वास एवं बैठना-उठना रहा है। इसी विश्वास का दुरुपयोग कर अभियुक्त ने मेरे साथ गंभीर आर्थिक धोखाधड़ी, विश्वासघात, जालसाजी एवं अवैध वसूली का अपराध किया है। यह कि अभियुक्त ने मुझे विश्वास में लेते हुए कहा कि उसे अपने सस्पेंशन को हटवाने एवं पद की बहाली के लिए ₹1,00,00,000 (एक करोड़ रुपये) की आवश्यकता है। उसने आश्वासन दिया कि वह यह राशि शीघ्रता से मुझे वापस कर देगा। उसकी बातों एवं विश्वास के आधार पर मैंने उसे कुल ₹49,00,000 (उनचास लाख रुपये) उपलब्ध कराए। मैंने ₹24,00,000 रकम विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में RTGS के माध्यम से जमा करवाई, यह कि इसके अतिरिक्त, मैंने ₹25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये) नगद भी दिए थे, जो उसने तत्काल वापसी का आश्वासन देकर प्राप्त किए थे। यह कि जब मैंने बाकि की राशि देने में असमर्थता दिखाई और रितेश पटेल से पूछा की मुझे पैसे कब तक वापिस करेगा तो उसने प्रत्यक्ष रूप से मुझे धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि मैंने बाकि पैसे नहीं दिए तो वह मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा देगा और मुझे जेल भिजवा देगा। जिससे मुझे भय और मानसिक प्रताड़ना पहुंची। यह कि रितेश पटेल ने अपराधिक साजिश षड्यंत्र के तहत अज्ञात नम्बर से मुझे व्हाट्सएप द्वारा फर्जी तौर पर तैयार की गई प्राथमिकी की प्रति भिजवाई। उसके बाद उसने मेरे नौकर जीतेंद्र सिंह गुर्जर को फोन कर के धमकी दी कि तुम्हारे मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है, बचे हुए पैसे तुरंत भेजो नहीं तो उसे जेल भिजवा दूँगा। मेरे द्वारा दी गई राशि आज तक वापस नहीं की है तथा धोखाधड़ी एवं आपराधिक विश्वासघात कारित कर मेरे साथ आर्थिक धोखाधड़ी कि है एवं रितेश पटेल द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मुझसे अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण 564/2025 धारा 316(2), 318(4), 336(2), 338, 308(2), 351 (2), 351 (3) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में, सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के सुपरविजन में सुरेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी महेश नगर जयपुर दक्षिण, विशम्बर पु.नि. प्रभारी डीएसटी जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। दौराने अनुसंधान अभियुक्त श्री रितेश पटेल आरपीएस को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार