जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में ग्राम मालपुरा डूंगर में विला पैलाडियो रिसोर्ट की पुनः पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।उप महानिरीक्षक पुलिस, राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मालपुरा डूंगर, जिला जयपुर के खसरा नं. 37/1, 36, 7, 8 पर बिना नक्शा अनुमोदन के अवैध निर्माण कर संचालित विला पैलाड़ियां रिसोर्ट की दिनांक 15.09.2025 को सीलिंग की कार्यवाही की गई थी। सीलिंग की कार्यवाही के विरूद्ध प्रार्थी द्वारा माननीय न्यायालय अपीलीय अधिकरण में अपील संख्या 1034/2025 अपील दायर की गई। माननीय न्यायालय द्वारा जविप्रा को पाबंद किया गया व सील खोलने के पश्चात दिनांक 01.01.2026 को परिसर को पुनः सील करें। माननीय न्यायालय अपीलीय अधिकरण के आदेशों की पालना में आज दिनांक 01.01.2026 को उक्त विला पैलाडिया रिसोर्ट के प्रवेश द्वारों व गेटों पर इंजिनियरिंग शाखा की मदद से ताला चपड़ी लगाकर उक्त परिसर की नियमानुसार पुनः पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर एवं दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।





