Home » राजस्थान » दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी का VIDEO:मुंह पर कपड़ा बांधकर 10 मिनट तक बैठा रहा चोर, फिर लेकर भागा

दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी का VIDEO:मुंह पर कपड़ा बांधकर 10 मिनट तक बैठा रहा चोर, फिर लेकर भागा

सीकर में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। चोर काफी देर तक स्कूटी पर बैठा रहा। करीब 10 मिनट बाद स्कूटी लेकर भाग गया। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर स्कूटी ले जाते दिखा है। हादसा कोतवाली थाना इलाके का है।

स्कूटी चोरी करने के पहले चोर काफी देर तक स्कूटी पर बैठा रहा।
स्कूटी चोरी करने के पहले चोर काफी देर तक स्कूटी पर बैठा रहा।

सीसीटीवी फुटेज में चोर आया नजर सीकर के वार्ड नंबर 30 के रहने वाले मनोज कुमार पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 29 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह सीकर में बहड़ सर्किल के पास दुकान पर खरीददारी करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी को दुकान के सामने ही खड़ा किया था।

करीब 10 मिनट बाद जब वापस लौटे तो स्कूटी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे स्कूटी पर बैठा नजर आया। इसके बाद मौका देखकर स्कूटी को लेकर भाग गया।

रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाना इलाके में नवलगढ़ रोड पर रॉयल रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। उद्योग नगर पुलिस थाने में धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया।

रिपोर्ट में बताया कि वह रॉयल रेजिडेंसी के फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। सुबह 9:30 बजे के करीब पार्किंग से उनकी बाइक चोरी हो गई। इस मामले में उद्योग नगर पुलिस जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार