अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से 46 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। कार से आए तीन बदमाशों ने पीड़ित को मारने का प्रयास किया। बाद में कार से सूटकेस लेकर पुष्कर की तरफ भाग निकले। पीड़ित की ओर से करीब 11 दिन बाद थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस के अनुसार शक्ति नगर सुभाष नगर निवासी हरसिमरन सोढ़ी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया- वह पुरानी मंडी में दुकान पर नौकरी करता है। 21 दिसंबर को उसके परिचित रवि ने फोन कर कहा कि वह बाहर खाना खाने जा रहा है। उसकी कुछ रकम संभालने के लिए बोला था। परिचित उसे एक सूटकेस में करीब 46 लाख रुपए देकर चला गया।
कार रोकते ही लड़के डंडे लेकर आए
पीड़ित ने बताया- वह सूटकेस लेकर कार में अपने परिचित के पास ज्ञान विहार चला गया। परिचित के घर के पास अपनी कार रोकी। तभी एक बोलेरो कैंपर पीछे से आई और गाड़ी में सवार तीन लड़के डंडे मारने के लिए आए। कार के दोनों साइड के कांच तोड़ दिए। गाड़ी की डिक्की से नगदी से भरा सूटकेस लेकर पुष्कर की तरफ भाग गए। उनका पीछा भी किया।
बदमाशों के डर से पहले केस नहीं किया
पीड़ित ने बताया- बदमाशों ने टक्कर मारने की कोशिश की। लेकिन बदमाश 46 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना से घबरा गया और बदमाशों द्वारा दी गई धमकी के कारण उस वक्त मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। अब हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






