Home » राजस्थान » बहन की सहेली से उधार लिए रुपए, दोस्त ने हड़पे:पैसे लेते वक्त कहा- मुनाफा होने पर आपस में बांट लेंगे; जमीन के बिजनेस में पैसे कमाने का झांसा दिया

बहन की सहेली से उधार लिए रुपए, दोस्त ने हड़पे:पैसे लेते वक्त कहा- मुनाफा होने पर आपस में बांट लेंगे; जमीन के बिजनेस में पैसे कमाने का झांसा दिया

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक से जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने दोस्त पर 3 लाख रुपए करीब नगदी हड़पने का आरोप लगाया है। युवक ने अपनी बहन की सहेली से उधार लेकर दोस्त को पैसे दिए थे। अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार मिस्त्री मोहल्ला गुलाब बाड़ी निवासी विष्णु बैरवा की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया- उसकी बहन की सहेली शिवानी उनके घर के पास ही रहती है। उससे 119000 ऑनलाइन, 55000 नगद और 130000 रुपए गहने फाइनेंस पर लिए थे।

पीड़ित ने बताया- उसके दोस्त दौलत जो की ब्यावर में रहता है। उसने जमीन के व्यापार में उक्त राशि लगाकर लाभ कमाने का झांसा दिया था। दोस्त के द्वारा उससे नगद अजमेर स्थित घर से लिए गए। पैसे लेते वक्त उसने कहा की मुनाफा होने पर आपस में बांट लेंगे और बाकी राशि वह उसकी बहन के दोस्त को दे देंगे। लेकिन दोस्त के द्वारा 3 लाख करीब हड़प लिए गए। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार