Poola Jada
Home » राजस्थान » डंपर ने कार को मारी टक्कर,बच्चे समेत 3 की मौत:मासूम की मां-बहन गंभीर घायल; चकनाचूर हुई गाड़ी, अंदर फंस गए थे लोग

डंपर ने कार को मारी टक्कर,बच्चे समेत 3 की मौत:मासूम की मां-बहन गंभीर घायल; चकनाचूर हुई गाड़ी, अंदर फंस गए थे लोग

भीलवाड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 8 महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बच्चे की मां और तीन साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक्सीडेंट बीगोद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-758 (भीलवाड़ा-कोटा) पर गुरुवार दोपहर 12 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, इको कार में सवार परिवार भीलवाड़ा के मांडलगढ़ की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने बस को ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया कि हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डंपर को जब्त कर लिया गया है।

पहले देखिए, हादसे की PHOTOS…

कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
यह वह डंपर है, जिसने कार को टक्कर मारी थी।
यह वह डंपर है, जिसने कार को टक्कर मारी थी।

ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को निकाला हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कारोही निवासी नारायण (40) और 8 महीने के नकुल की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इनमें कार ड्राइवर भानू प्रताप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायल महिला गनिया (30) और उसकी बेटी मन्नू (3) को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

सूचना मिलने पर बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ियों को हाईवे से हटा कर ट्रैफिक शुरू करवाया।

गनिया का भीलवाड़ा के मेजा गांव में ससुराल है। वह अपने बच्चों मन्नू, नकुल और जीजा नारायण के साथ मांडलगढ़ पीहर जा रही थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार