Home » राजस्थान » जेडीए में अब बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक:दोपहर 3 से 5 बजे तक ही मिल सकेंगे विजिटर, ऑनलाइन सिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

जेडीए में अब बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक:दोपहर 3 से 5 बजे तक ही मिल सकेंगे विजिटर, ऑनलाइन सिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में कामकाज को ज्यादा साफ-सुथरा और पारदर्शी बनाने के लिए अब सख्ती बढ़ा दी गई है। जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने दफ्तर में आने वाले बाहरी लोगों के लिए नए नियम जारी किए हैं, ताकि अनावश्यक भीड़ और गलत तरीके से होने वाले कामों पर रोक लग सके।

इसके साथ ही उन्होंने शहर में ट्रैफिक कम करने के लिए चल रहे गोपालपुरा बाइपास एलिवेटेड रोड और ओटीएस चौराहे के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

जेडीए प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, अब बाहरी व्यक्ति केवल दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ही जेडीए ऑफिस आ सकेंगे। बाहर से आने वाले लोग केवल जोन उपायुक्त या संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी से ही मिल सकेंगे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में जोन तहसीलदार आगंतुकों की समस्याएं सुनेंगे।

प्रवर्तन, वित्त, अभियांत्रिकी, उद्यान, विधि और आयोजना जैसे प्रकोष्ठों में केवल नामित वरिष्ठ अधिकारियों को ही मिलने की अनुमति दी गई है।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन होने के कारण आवेदकों को अनावश्यक रूप से कार्यालय बुलाने की आवश्यकता नहीं है। औपचारिक संवाद केवल ई-मेल, पोर्टल या अधिकृत वॉट्सऐप/SMS के जरिए ही किया जाएगा।

किसी भी कर्मचारी की ओर से अनौपचारिक संपर्क या फोन कॉल करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आईटी शाखा द्वारा एम-पास सिस्टम में अधिकारियों के नाम और कक्ष संख्या जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक बन रही एलिवेटेड रोड और ओटीएस चौराहे पर पुलिया चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक बन रही एलिवेटेड रोड और ओटीएस चौराहे पर पुलिया चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

तय समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश

इधर, जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक बन रही एलिवेटेड रोड और ओटीएस चौराहे पर पुलिया चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं से कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए तय समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने कहा कि एलिवेटेड रोड के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क पर भी यातायात सुनिश्चित किया जाए।
जेडीसी ने कहा कि एलिवेटेड रोड के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क पर भी यातायात सुनिश्चित किया जाए।

सिग्नल-फ्री बनाने के लिए रोटरी की संभावनाएं तलाशने के निर्देश

जेडीसी ने कहा कि एलिवेटेड रोड के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क पर भी यातायात सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चौराहों को सिग्नल-फ्री बनाने के लिए रोटरी, सब-वे और ‘यू-लूप’ मॉडल की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने मंगलवार को अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया।
जेडीसी ने मंगलवार को अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया।

जेडीसी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

इसके साथ ही जेडीसी ने ओटीएस चौराहे पर 160 फीट चौड़े मार्ग की पुलिया चौड़ीकरण के दौरान लंबित न्यायिक प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों से भूमि लेने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

ट्रैफिक दबाव के चलते सुगम यातायात योजना की जाए तैयार

जेडीसी ने अधिकारियों से कहा कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लंबे समय तक चलने वाली और सुगम यातायात योजना तैयार की जाए, ताकि जनता को सुरक्षित और जाम-मुक्त आवाजाही मिल सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने