Poola Jada
Home » राजस्थान » 15–16 जनवरी को यातायात में रहेगा बदलाव:सेना दिवस परेड, शौर्य संध्या और राष्ट्रपति दौरे के चलते जयपुर में ट्रैफिक अलर्ट

15–16 जनवरी को यातायात में रहेगा बदलाव:सेना दिवस परेड, शौर्य संध्या और राष्ट्रपति दौरे के चलते जयपुर में ट्रैफिक अलर्ट

जयपुर शहर में 15 जनवरी को सेना दिवस परेड–2026 और शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं 16 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी आदि शामिल होंगे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया- कार्यक्रमों और वीवीआईपी मूवमेंट के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में 15 और 16 जनवरी को कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना है। जयपुर पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

महल रोड (जगतपुरा) पर आर्मी-डे परेड, ट्रैफिक रहेगा बंद

आर्मी डे परेड-2026 का आयोजन 15 जनवरी को महल रोड जगतपुरा (एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा) तक किया जाएगा। इसके कारण यातायात की ये व्यवस्था रहेगी।

  • सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक महल रोड पर सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
  • स्थानीय लोगों को आने-जाने के लिए समानान्तर मार्गों की सुविधा दी जाएगी।
  • खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई/अक्षयपात्र की ओर जाने वाला यातायात हल्दीघाटी मार्ग–VIT रोड से डायवर्ट रहेगा।
  • विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल/अक्षयपात्र जाने वाले वाहन केन्द्रीय विहार मार्ग से गुजरेंगे।
  • ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर विधाणी चौराहे से यातायात महात्मा गांधी रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
  • राणा सांगा मार्ग व गोनेर रोड से महल रोड की ओर आने वाले वाहन द्वारकापुरा, गौतम बुद्ध सर्किल और डी-मार्ट सर्किल के रास्ते समानान्तर मार्गों से संचालित होंगे।
  • महल रोड से जुड़ी आवासीय कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
  • कार्यक्रम में आने वाले दर्शक अपने वाहन हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़े कर सकेंगे।

शौर्य संध्या कार्यक्रम: सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष व्यवस्था 15 जनवरी को शाम 4 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली शौर्य संध्या को देखते हुए भी व्यापक यातायात प्रबंधन किया गया है। 78वें सेना दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में केवल वैध पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

उत्तरी व पूर्वी प्रवेश द्वार से आने वाले पासधारी दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड एवं अमरूदों के बाग में निर्धारित की गई है। जनपथ, टोंक रोड व भवानी सिंह मार्ग पर वाहन पार्किंग निषेध रहेगी।

दर्शकों की सहायता के लिए स्टेडियम के कॉनकोर्स में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में खाने-पीने की वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य अवांछनीय सामग्री लाना प्रतिबंधित रहेगा।

  • यूनिवर्सिटी गेट से टोंक रोड की ओर आने वाला यातायात जनता स्टोर से समानान्तर मार्गों पर डायवर्ट रहेगा।
  • अत्यधिक दबाव की स्थिति में टोंक रोड का सामान्य यातायात गांधीनगर मोड़-गांधी सर्किल और आरबीआई कट–गणेश मंदिर की ओर मोड़ा जाएगा।
  • जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग की ओर जाने वाले वाहन (कार्यक्रम वाहनों को छोड़कर) गांधी सर्किल/त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाएंगे।
  • 22 गोदाम और स्टैच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की ओर जाने वाला यातायात सहकार मार्ग और पृथ्वीराज रोड से निकाला जाएगा।
  • कार्यक्रम के दौरान रोडवेज बसों का संचालन नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी-पॉइंट, स्टैच्यू सर्किल, पार्क प्राइम और चौमूं हाउस चौराहा से किया जाएगा।
  • टोंक रोड, भवानी सिंह रोड, जनपथ और पंकज सिंघवी मार्ग पर कई हिस्सों में पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के चलते भी बदली यातायात व्यवस्था होटल क्लार्क आमेर में 15 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान भी भारी संख्या में देश-विदेश से मेहमानों के आने की संभावना है।

  • कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए चार अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
  • ओला और उबर के लिए होटल के मुख्य गेट से पहले और बाद में पिक-एंड-ड्रॉप प्वाइंट तय किए गए हैं।
  • पंचशील एन्क्लेव कट से होटल के बीच सर्विस लेन में आवासीय वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग और सर्विस लेन पर कई स्थानों पर पार्किंग निषेध लागू रहेगा।
  • आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को हर हाल में निर्बाध आवागमन की अनुमति रहेगी।

जयपुर पुलिस की अपील जयपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 15 और 16 जनवरी को अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर न जाएं। यदि यात्रा जरूरी हो तो यातायात पुलिस के बताए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने