जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में दिल्ली रोड़ ग्राम अचरोल में साइंटिक सिटी जेडीए योजना की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-09 ग्राम दांतली सिरोली योजना में अवैध मिट्टी खनन के रोकथाम की कार्यवाही की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस, राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दिल्ली रोड़ ग्राम अचरोल में साइंटिक सिटी जेडीए योजना की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर करीब 10 स्थानों पर टीनशेडनुमा कोठरी बनाकर व अन्य सामान डालकर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम दांतली, सिरोली योजना में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर प्रवर्तन अधिकारी जोन-09 के द्वारा मौके पर पहुँचकर मिट्टी के खनन को रूकवाया गया। खनन के लिए आने-जाने वाले रास्तें पर खड्डे खुदवाकर खुर्द-बुर्द कर मिट्टी के अवैध खनन के रोकथाम की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 09 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।





