Home » राजस्थान » JCB से नाग हुआ जख्मी तो गुस्सा हुई नागिन-VIDEO:एक घंटे तक दहशत का रहा माहौल, सर्परक्षक ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

JCB से नाग हुआ जख्मी तो गुस्सा हुई नागिन-VIDEO:एक घंटे तक दहशत का रहा माहौल, सर्परक्षक ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

अजमेर के खरेखड़ी रोड पर दीवार निर्माण के दौरान चल रही खुदाई में जेसीबी का बकैट लगने से नाग जख्मी हो गया। उसके पास ही मौजूद नागिन ने फन मारकर करीब एक घंटे तक दहशत फैलाई। सूचना के बाद पहुंचे सर्परक्षक ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

सर्परक्षक सुखदेव भट्‌ट ने बताया-नाग नागिन जोडे़ से रहते है और जब नाग जख्मी हुआ तो खतरा भांप कर नागिन गुस्से में आई और सुरक्षा के लिए वहीं बैठी रही और बार बार फन मारती रही। वहां मौजूद लोग बेहद डरे हुए थे। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है।

मौके पर दहशत में मौजूद लोग।
मौके पर दहशत में मौजूद लोग।

भट्‌ट ने बताया- खरेखड़ी रोड एक निजी होटल में निर्माण कार्य चल रहा था। जहां पर खुदाई के दौरान जेसीबी के बकेट के नीचे आ जाने से नाग जख्मी हो गया। उसके बाद नागिन ने चारो तरफ फन मारकर दहशत फैला दी। साजन चौहान ने दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर नाग नागिन की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो 5 5 फिट लम्बे कोबरा सांप एक दूसरे के सामने कुंडली बना कर बैठे हुए थे। बाद में मशक्कत कर पकड़ा और सुरक्षित पास ही जंगल में छोड़ दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने