Home » राजस्थान » बजट से पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं के साथ किया संवाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा ग्रामीण आजीविका को मिलेगी नई दिशा

बजट से पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं के साथ किया संवाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा ग्रामीण आजीविका को मिलेगी नई दिशा

बिरला सभागार में आज राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘बजट पूर्व संवाद’ कार्यक्रम में राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। वही इस दौरान महिलाओं से सीधे संवाद किया गया और आगामी बजट को लेकर उनके सुझाव सुने।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।महिलाओं ने अपनी आवश्यकताओं,अनुभवों एवं जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों को साझा किया। राजस्थान बजट 2026-27 में महिलाओं को और अधिक सशक्त,मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष घोषणाएं की जाएंगी।

राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं ग्रामीण आजीविका संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं,जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा,राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने