Poola Jada
Home » राजस्थान » जिला कलक्टर ने नेठराना में किया सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले सार्वजनिक पुस्तकालय का लोकार्पण

जिला कलक्टर ने नेठराना में किया सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले सार्वजनिक पुस्तकालय का लोकार्पण

ग्राम पंचायत नेठराना में गुरुवार को सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले सार्वजनिक पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल यादव द्वारा किया गया।उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए डॉ.यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले का जीवन संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनका समर्पण पूरे समाज के लिए प्रेरक है।उनके नाम पर बने इस पुस्तकालय का उद्देश्य केवल पुस्तकों तक पहुंच उपलब्ध कराना नहीं,बल्कि ‘रीडिंग कल्चर’ को पुनर्जीवित करना है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ‘ज्ञान का घर’ बनेगा।जिला कलेक्टर ने पुस्तकालय परिसर का निरीक्षण किया, पठन सामग्री की सराहना की और बताया कि पुस्तकालय में एक अतिरिक्त हॉल भी शीघ्र तैयार किया जाएगा।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि, “जब आप सफल होंगे, तो अपने गांव के विकास में भी भागीदार बनेंगे।”

समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला,डीईओ च्यानणमल भार्गव तथा सीबीईओ जैनेंद्र खन्ना, पीईईओ एवं प्राचार्य पीरदान बेनीवाल, ग्राम पंचायत प्रशासक राजेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।पुस्तकालय में वाईफाई, फर्नीचर,मेट,रंग-रोगन,विद्युत व्यवस्था और रखरखाव की सुविधाएं भामाशाह मीनू बेनीवाल एवं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

पुस्तकालय के उद्घाटन के उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेठराना में रात्रि चौपाल आयोजित की गई,जिसमें जिला कलेक्टर डॉ.यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की।उन्होंने बड़ी गंभीरता से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जिन मामलों का मौके पर समाधान संभव था, उन्हें तुरंत निस्तारित करवाया।अन्य परिवादों पर अधिकारियों को सकारात्मक व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रशासन का उद्देश्य अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

पानी चोरी पर सख्ती के निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल यादव ने संबंधित विभागों को पानी चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चौपाल में विकसित भारत जी राम जी योजना में काम शुरू करवाने,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने, जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल सप्लाई दुरुस्त करवाने तथा अवैध कनेक्शन हटवाने,नालियों की सफाई, अवैध मोघो और नाकों को बंद करवाने सहित अनेक प्रकरणों पर ग्रामीणों की सुनवाई की गई।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को भी जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया।

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई,एसडीएम भागीरथ राम, तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू,बीडीओ शीला देवी,विभागीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत प्रशासक राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने