जोधपुर कमिश्नरेट की जिला विशेष टीम (डीएसटी) पश्चिम ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-आठ में शुक्रवार रात एक युवक से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया था। इस मामले में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल राम प्रकाश की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डीसीपी वेस्ट के निर्देश पर अवैध हथियार की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के सिलसिले में कल वेस्ट की स्पेशल टीम और कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए युवक गिरफ्तार किया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। इस सूचना पर डीएसटी पश्चिम को सक्रिय किया गया। उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने तलाश के बाद केबीएचबी सेक्टर-आठ के पास अर्शलान खिलजी को पकड़ लिया।

पूछताछ में कॉन्स्टेबल की भूमिका आई सामने
तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में सामने आया कि वह भोमसिंह भाटी से यह पिस्तौल 35 हजार में खरीदी थी। पुलिस ने तलाश के बाद उसे भी हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में सामने आया कि पिस्तौल पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल रामप्रकाश की सहायता से किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदी थी। पिस्तौल दिलाने में कॉन्स्टेबल ने मध्यस्थता की थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों अर्शलान , भोम सिंह भाटी और कॉन्स्टेबल राम प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हथियार के बदले ₹5000 ऑनलाइन और ₹30,000 नकद भुगतान किया गया था। पुलिस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।






