अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की परीक्षा आंसर शीट को बच्चों द्वारा चेक करने का वीडियो मामले में स्टूडेंट शनिवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर वीडियो की पुष्टि कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
स्टूडेंट पंकज कुमावत ने बताया कि यूनिवर्सिटी की आंसर शीट को चेक करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्टूडेंट खुद आंसर शीट को चेक कर रहे हैं। आंसर शीट को चेक करते हुए वीडियो जो वायरल किया गया वह पूरी तरीके से गलत है।
स्टूडेंट ने कहा कि इससे कई बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। इसे लेकर जिला कलेक्टर लोक बंधु से मुलाकात की है।
स्टूडेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जानबूझकर यह वीडियो वायरल किया गया है। जिला कलेक्टर से इस मामले में जल्द जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।






