Home » राजस्थान » 9वीं क्लास की छात्रा पर तेजाब फेंका, VIDEO:घर से स्कूल जा रही थी, बाइक पर आया था बदमाश; हेलमेट लगा रखा था

9वीं क्लास की छात्रा पर तेजाब फेंका, VIDEO:घर से स्कूल जा रही थी, बाइक पर आया था बदमाश; हेलमेट लगा रखा था

श्रीगंगानगर में 9वीं क्लास की छात्रा पर तेजाब फेंककर बाइक सवार युवक फरार हो गया। तेजाब छात्रा के चेहरे पर नहीं गिरा। हालांकि उसके कंधे और हाथ झुलस गए। पहचान छुपाने के लिए बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। वहीं बाइक की नंबर प्लेट को भी ढक रखा था। घटना केसरीसिंहपुर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार बदमाश नजर आ रहा है।

थाना प्रभारी बलवंत राम ने बताया- 13 साल की छात्रा स्कूल जा रही थी। इसी दौरान स्कूल से 250 मीटर पहले घटना हुई। बाइक सवार युवक उसके पास पहुंचा और तेजाब फेंका। बाइक की रफ्तार तेज होने और हड़बड़ाहट के चलते आरोपी छात्रा के चेहरे को निशाना नहीं बना सके। आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा की मदद की और परिजनों को सूचना दी।

युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बाइक की दोनों नंबर प्लेट ढक रखी थी। साथ ही उसने हेलमेट के अंदर तौलिया लपेट रखा था।
युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बाइक की दोनों नंबर प्लेट ढक रखी थी। साथ ही उसने हेलमेट के अंदर तौलिया लपेट रखा था।

थाना प्रभारी ने बताया- पुलिस टीम छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

घटना के बाद छात्रा के परिवार में दहशत का माहौल है। परिजन सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

स्कूल के पास ही फेंका तेजाब जानकारी के अनुसार- हाल ही में स्कूल का समय सुबह 10:30 बजे किया गया है। छात्रा घर से निकलकर स्कूल के पास पहुंच चुकी थी और वह स्कूल से करीब 70 मीटर दूर थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया। पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने हेलमेट के नीचे तौलिया बांध रखा था।

डेढ़ घंटे से स्कूल के आसपास घूम रहा था घटना से करीब डेढ़ घंटे पहले भी स्कूल के पास मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार युवक देखा गया था। वहीं, वारदात से कुछ मिनट पहले वही बाइक सवार स्कूल के पास वाली गली से गुजरता हुआ दिखाई दिया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने