Home » राजस्थान » समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बालिका शिक्षा जरूरी- डा हर सहाय मीणा

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बालिका शिक्षा जरूरी- डा हर सहाय मीणा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवापुरा, ब्लॉक बस्सी मे भामाशाहों द्वारा स्टूडेंट्स को स्वेटर , शूज और बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
डॉ हरसहाय मीणा IAS, अध्यक्षता सुनीता श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि बृजमोहन शर्मा,पुष्पेंद्र मीणा, प्रधानाध्यापक पन्ना लाल मीणा,भामाशाह बहादुर सिंह जी ,कल्याण मीणा अध्यापक ,मूलचंद मीणा तिरुपति प्रॉपर्टीज द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को स्वेटर, शूज और बैग का वितरण किया गया ।

प्रधानाध्यापक पन्ना लाल मीणा और ग्रामवासी लक्ष्मीनारायण गुर्जर,श्रवण बैरवा,कृष्ण बैरवा ,गणपत माली ओर समस्त ग्रामवासियों ने भामाशाहों को धन्यवाद दिया l

डॉ हरसहाय मीणा द्वारा स्टूडेंट्स को बताया कि में भी सरकारी विद्यालय में पढ़कर ही RAS बना हूं और अब पदोन्नति लेकर आईएएस बना हूँ ।आपको भी मेहनत से पढ़ाई कर राजकीय सेवा में जाने का प्रयास करना है ।
उन्होंने बालिका शिक्षा पर भी जोर देकर कहा कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा से पहले ही पढाई छोड़नी पड़ती हैं,उपस्थित सभी अभिभावकों को इस बात की शपथ दिलवाई कि हम हमारी बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवाएंगे l छात्र-छात्राओं लक्ष्य तय करके उसको प्राप्त करने के लिए सतत मेहनत करने , देश प्रेम ,प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया l

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने