उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित केपीएस उड़ान विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘उड़ान उत्सव 2026’ में शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी नवाचार क्षमता,कल्पनाशीलता एवं मेहनत की सराहना की।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि परिजनों को बच्चों पर किसी भी प्रकार का अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए, बल्कि जिस क्षेत्र में बच्चे की रुचि और प्रतिभा हो,उसमें आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।उन्होंने बताया कि बच्चे के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में परिजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुँचाकर उनके सपनों को साकार किया जा सकता है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सकता है।

इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य,खाण्डल विप्र विद्यालय समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा जी,सेवानिवृत्त न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा,महासचिव ओमप्रकाश सेवदा,पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा,सचिव बी.डी. खंडेलवाल,सदस्य रमेश शर्मा सहित कार्यकारिणी पदाधिकारी,विद्यालय स्टाफ,अभिभावकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



