राजस्थान में आज शिक्षक भर्ती लेवल-2 की पहली पारी का एग्जाम चल रहा है। 14 जिलों के 182 केंद्रों पर पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
इससे पहले, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद एंट्री दी गई। सुबह 9 बजते ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री बंद कर दी गई और गेट बंद कर दिए।
अजमेर के परीक्षा केंद्र रामनगर स्कूल पर जूते-मोजे खुलवाकर जांच की गई। स्टोल-दुपट्टे भी उतरवाए गए। जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर महिला कैंडिडेट्स को ज्वेलरी उतारने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
आज दो पारी में परीक्षा हो रही है। पहली पारी में 53 हजार और दूसरी में एक लाख 73 हजार 200 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक 560 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होगा।
आज जयपुर में सबसे ज्यादा और बाड़मेर में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 7,759 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही है।
अब देखिए- भर्ती परीक्षा से जुड़ी PHOTOS….










