जयपुर के जे.के. लोन हॉस्पिटल में आज सुबह कॉन्ट्रैक्ट पर लगी महिला कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला कर्मचारी से मेल नर्सिंग कर्मचारी के जरिए छेड़छाड़ करने के मामले में ये प्रदर्शन किया गया। इसके बाद इसकी शिकायत एसएमएस थाना पुलिस और जे.के. लोन हॉस्पिटल प्रशासन को दी गई।
प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों ने बताया- देर रात SNNRB वार्ड में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की, जो वार्ड हेल्पर के रूप में काम कर रही थी। पीड़ित महिला ने बताया- कि रात करीब 2 बजे जब मैं वार्ड के अंदर बने वॉशरूम में टॉयलेट करके बाहर निकली, तो नर्सिंग कर्मचारी विजय मीणा गेट के बाहर खड़ा था। जैसे ही मैं गेट से बाहर निकली तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और वहां मौजूद बैंच पर बैठा लिया और मेरे दोनों कंधे पकड़ लिए। मैंने नर्सिंग कर्मचारी को जोर से धक्का देकर खुद को छुड़या।
पैसे देने और ड्यूटी लगाने का दिया लालच
पीड़ित महिला ने बताया- जैसे ही मैंने खुद को नर्सिंग कर्मचारी से छुड़वाया तो उसने फिर से मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि तुझे पैसे चाहिए तो पैसे दे दूंगा और ड्यूटी पर नहीं आएगी तो भी ड्यूटी पर उपस्थिति लगा दूंगा, लेकिन एक बार आ जा। इस घटना के बाद पीड़िता वहां से निकल कर बाहर आ गई और सीनियर स्टाफ को इसकी सूचना दी।
सीनियर स्टाफ ने कहा, आप बैठ जाओ मैं उसको समझा दूंगा। इस पर जब मैंने नीचे प्रशासन में शिकायत की बात कही, तो सीनियर स्टाफ ने कहा, कि इसमें आपकी बदनामी होगी। ये नर्सिंग स्टाफ है और आप वार्ड बॉय की नौकरी करती हैं कुछ नहीं होगा।
लिखित में मांगी है शिकायत
जे.के. लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एम. सेहरा का कहना है कि महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की शिकायत हमें मौखिक तौर पर दी है। हमने कर्मचारी की पूरी बात सुन ली है और उसे लिखित में शिकायत देने के लिए कहा है, ताकि इस संबंध में आगे जांच करवाई जा सके। महिला कर्मचारी की तरफ से एसएमएस थाने में भी शिकायत दी है।
इस मामले में नर्सिंग अधीक्षक सिंथिया एल्विन ने कहा, कि इस तरह की घटना हमारे यहां पहली बार हुई है। मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे।




