Home » राजस्थान » जोधपुर में बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने:ज्वेलर के परिवार ने हड़पा 85 ग्राम सोना, 7 लाख रुपए लेकर फरार

जोधपुर में बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने:ज्वेलर के परिवार ने हड़पा 85 ग्राम सोना, 7 लाख रुपए लेकर फरार

बेटी की शादी के लिए माता-पिता ने जिस ज्वेलर को गहने बनाने के लिए दिए। उसने गहने बनाकर देने के बजाय हड़प लिए और अब वह फरार है। पूरा मामला जोधपुर के एयरफोर्स थाना क्षेत्र का है।

जोधपुर के खारड़ा रणधीर निवासी एक परिवार ने शादी के बहाने 85.425 ग्राम सोना और 7 लाख रुपए ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-7 में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद के आधार कर अब थाने में मामला दर्ज किया गया है।

परिवादी सुमन व्यास ने बताया कि आरोपी शांतनु सोनी, उसके पिता राजेश सोनी और उसकी बुआ मंजू सोनी ने उनकी बेटी अपूर्वा की शादी के लिए गहने बनाने का लालच देकर धोखा दिया। परिवाद के मुताबिक, 4 दिसंबर 2025 को अपूर्वा की शादी तय थी। इसी बीच परिवार का संपर्क गोल्फ कोर्स रोड स्थित आरोपियों से हुआ। उन्होंने आकर्षक डिजाइन दिखाए, जो पसंद आ गए।

13 नवंबर को सुमन के पति गजेंद्र व्यास ने सेल्फ चेक के जरिए उन्हें गहने बनाने के लिए 7 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही 85.425 ग्राम शुद्ध सोना सौंपा। शांतनु ने 1 दिसंबर तक गहने डिलीवर करने का लिखित वादा किया था, लेकिन आरोपियों ने गहने नहीं दिए।

इधर शादी की तारीख तक गहने नहीं मिलने पर उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया तो वो टालमटोल करने लगे। आरोपियों ने 1 दिसंबर तक गहने नहीं मिलने पर कहा कि कारीगर लेकर आ रहे हैं, कल पहुंचा देंगे। लेकिन 2 और 3 दिसंबर को उन्होंने फोन बंद कर दिया।

घर पहुंचे तो बनाए बहाने

पीड़ित के वकील ने बताया कि गोल्फ कोर्स इलाके में स्थित जब वो उसके घर में ही बनी दुकान पर पहुंचे तो यहां राजेश-मंजू मिले। उन्होंने कहा कि शांतनु का कुछ पता नहीं चल रहा है और उन्हें गहनों के बारे में जानकारी नहीं है।

इधर उन्होंने बेटी की शादी कर दी। इसके बाद 8 दिसंबर को जब पैसा-सोना मांगा तो राजेश-मंजू ने साफ इंकार कर दिया। कहा कि शांतनु फरार हो गया है। जब उन्होंने पता की तो सामने आया कि उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं।परिवादी का आरोप है कि तीनों ने मिलीभगत से सोना-पैसे लेकर शांतनु को भगा दिया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में कोर्ट के जरिए परिवाद पेश कर मामला दर्ज करवाया गया।।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति