अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नटनी का बारा के पास रविवार दोपहर 12 बजे पुलिस बस के ओवरटेक करते समय जुगाड़ गाड़ी पलटने से 60 साल के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई थी। जो काफी लोगों के साथ बांदीकुई के अरनिया से भृर्तहरि धाम में हो रहे महासंगम में भाग लेने जा रहे थे।
एक्सीडेंट के बाद अलवर में नटनी का बारा के पास रोड जाम कर विरोध जताया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से आर्थिक सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद जाम खोला गया था। अगले दिन सोमवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया। पहले तो मृतक के परिजन परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 1 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद की मांग करते रहे। लेकिन बाद में एसडीएम ज्योति कांवरिया व सीओ ग्रामीण शिवानी शर्मा पूरी मदद कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था।
परिजन बाबूनाथ ने बताया- जुगाड़ में बैठकर जा रहे थे। पुलिस की बस ने कट मारने पर जुगाड़ को टक्कर लगी। इससे जुगाड़ पलट गया। इस हादसे में अरनिया चांदनबास गांव निवासी 60 साल के बुजुर्ग लक्ष्मण की मौत हो गई। मृतक के दो बेटे हैं। एक बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। बुजुर्ग खेती बाड़ी काम करता था। प्रशासन के अधिकारियों ने सरकार से आर्थिक मदद कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद घटना स्थल से जाम हटाया गया।

असल में भर्तृहरि धाम में डीएनटी समाज के महासंगम था। जिसमें प्रदेश भर के समाज के लोग पहुंचे थे। उसी महासंगम में बुजुर्ग भी अन्य लोगों के साथ जुगाड़ गाड़ी में बैठकर जा रहा था। लेकिन बीच में ही पुलिस बस से एक्सीडेंट होने से बुजुर्ग की मौत हो गई। कई अन्य घायल भी हुए थे।





