भीलवाड़ा शहर में रविवार को अवैध बजरी परिवहन रोकने के प्रयास में डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी ने फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़कर रोकने की कोशिश की। माफिया ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाया और डिवाइडर से टकराकर गलत दिशा में दौड़ाते हुए एक खाली प्लॉट की ओर ले गया।
तेज रफ्तार चलते ट्रैक्टर से ड्राइवर कूदकर भाग निकला। ट्रैक्टर पर चढ़ा हुआ पुलिसकर्मी भी ड्राइवर को पकड़ने के लिए कूदा, लेकिन ड्राइवर नहीं पकड़ा जा सका। यह घटना शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर की है।
पहले ये 4 PHOTOS देखिए…




चलते ट्रैक्टर पर चढ़ा पुलिसकर्मी भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर में रविवार शाम को एक बेखौफ बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर निकल रहा था। इसी दौरान, बाइक पर सवार डीएसटी का हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ने बजरी से भरे ट्रैक्टर को थाना क्षेत्र से गुजरते हुए देखा। उन्होंने रुकने का इशारा किया।
ट्रैक्टर ड्राइवर ने रुकने की बजाय गति और बढ़ा दी। बाइक सवार डीएसटी कर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर आगे जाने के बाद एक पुलिसकर्मी फिल्मी अंदाज में चलते ट्रैक्टर पर चढ़ गया।
चलते ट्रैक्टर से कूद कर भागा ड्राइवर पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर–ट्रॉली पर चढ़ा हुआ देख, ड्राइवर ने तेज स्पीड में डिवाइडर को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर को एक खाली प्लॉट और नाले की ओर ले गया। कुछ दूर आगे चलकर ड्राइवर कूदकर भाग गया। भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया।
भीमगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया- अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह मौके से भाग निकला। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर के चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






