Poola Jada
Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में गुटखा व्यापारी से लूट करने वाले गिरफ्तार:बदमाशों को पता था एक्टिवा में कैश रखे थे, इसलिए लूट कर भागे

भीलवाड़ा में गुटखा व्यापारी से लूट करने वाले गिरफ्तार:बदमाशों को पता था एक्टिवा में कैश रखे थे, इसलिए लूट कर भागे

भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने गुटखा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 लाख की डकैती के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल शिवराज ने बताया कि 13 जनवरी को शास्त्री नगर में रहने वाले नारायण दास शॉप मंगल कर एक्टिवा लेकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रात करीब 10:40 पर घर के सामने दो बाइक सवार 4-5 लोगों ने इन पर हमला किया ओर एक्टिवा लूट कर भाग निकले, इस एक्टिवा की डिक्की में 4 लाख रुपए कैश रखे हुए थे।

सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की वारदात

लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया।इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों के चेहरे के आधार पर चार युवकों को डिटेन किया, पूछताछ में इन्होंने लूट की वारदात करना कबूल किया। इनसे लूट के रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामला 13 जनवरी का है, जहां पर व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी।
मामला 13 जनवरी का है, जहां पर व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी।

रैकी के बाद प्लानिंग,फिर दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गुटखा व्यापारी का पीछा उसकी दुकान से ही करने लग गए हैं। इन्हे यह भी मालूम था की एक्टिवा की डिक्की में दुकान का कैश रखा है, उसकी बाइक से पीछा करना शुरू किया था इसके बाद मौका देखकर उसके घर के पास उसे स्कूटी एक्टिवा से गिरा दिया और उसके बाद एक्टिवा लूटकर फरार हो गए।

इनको किया गिरफ्तार

गुटखा व्यापारी के साथ लूट के आरोप में पुलिस ने कान्हा उर्फ कन्हैया पिता लक्ष्मी नारायण कुम्हार, विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल दरोगा, राजू पिता प्रभु लाल नायक और किशन पिता रतनलाल रेगर को गिरफ्तार किया है।

ये थे टीम में शामिल

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल शिवराज,एएसआई अशोक सोनी,आशीष मिश्रा,हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र, मुकेश,दीपक , चंद्रपाल,बंटी,कॉन्स्टेबल संजय,समय,ओम सिंह,शंभू,महावीर,दिलीप सिंह,राधेश्याम,दिलीप सिंह,हरवीर,पवन और भूपेंद्र शामिल रहे।

व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की वारदात बताई
व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की वारदात बताई
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार