दुनियाभर के वैश्विक बाजार में जारी अस्थिरता का सबसे ज्यादा असर सोने की कीमत पर नजर आ रहा है। इस वजह से भारतीय बाजार में चांदी और सोने की कीमत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान में सोमवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 2500 रुपए की तेजी आई है। इससे 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक लाख 48 हजार के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में 11 हजार रुपए की रिकॉर्ड तेजी आई है। इसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख रुपए पर पहुंच गई है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि लगातार सोने और चांदी की कीमत में बदलाव का सिलसिला जारी है लेकिन पिछले कुछ वक्त से चांदी और सोनी ने अपने सभी रिकार्ड को तोड़ ऑल टाइम हाय के आंकड़े को छू लिया है।
इसकी वजह से सर्राफा बाजार में खरीदारों की कमी देखने को मिल रही है। हालांकि काफी लोग इस दौर में सोने को बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में चांदी और स्टैंडर्ड सोने की कीमत में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि फरवरी महीने के अंत तक सर्राफा बाजार में अगर इसी तरह की अस्थिरता रहती है। तो सोने की कीमत डेढ़ लाख रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है। जबकि चांदी 3 लाख को पार कर जाएगी। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 48 हजार रुपए पर आ गई है।
22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 38 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 15 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 91 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 3 लाख रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।





